Tuesday 6 September 2016

Multani Mitti for Hair in Hindi: Baalo Ki Dekhbhal Ke Liye

Multani Mitti for Hair in Hindi: Baalo Ki Dekhbhal Ke Liye
Multani Mitti for Hair in Hindi

मुलतानी मिट्टी ब्यूटी प्रॉडक्ट्स मई बहुत उपयोग की जाती है, क्योंकि इसमे कई खनिज पदार्थ मिले होते है जो आपकी त्वचा और बाल के लिए बहुत फयदेमंद होते है. इसमे मौजूद ज़िंक ऑक्साइड, सिलिका और पानी आपके बालो को मुलायम बनाता है.

इन्ही गुनो के कारण मुलतानी मिट्टी का उपयोग पुराने जमाने से बालो और त्वचा दोनो पर किया जाता था. लेकिन आजकल मुलतानी मिट्टी को लोग चेहरे पर फसेपकक की तरह लगते है. लेकिन यदि हम आपको इसके बालो के लिए फयडे बताएँगे तो आप भी इसे इस्तेमाल ज़रूर करेंगे.

हम अकचे बाल पाने के लिए कई तरह के प्रयोग करते है ताकि हमारे बाल खूबसूरत और खिले खिले दिखे. तो एक बार आपको इसका प्रयोग करके भी ज़रूर देखना चाहिए. मुलतानी मिट्टी को बालो मई लगाने से बालो से संबंधित कई बीमारिया दूर हो जाती है और यह आपके बालो मई जान दल देती है. इससे बालो को मिलने वेल फयडो को जानने के लिए पढ़े मुलतानी मिट्टी फॉर हेर इन हिन्दी.

Rusi Se Nijat Dilaye (रूसी से निजात दिलाए)
 Multani Mitti for Hair in Hindi


बालो से रूसी को हटाने के लिए मुलतानी मिट्टी बहुत प्रभावकारी है. इसको कुछ दीनो तक बालो मई लगाने पर आपके बालो से रूसी की समस्या हमेशा के लिए गायब हो जाएगी. और आपके बाल स्वस्थ और सुंदर दिखेंगे.

  • मुलतानी मिट्टी मई संतरे के छिल्को का पाउडर मिला दे.
  • अब इसे गीला कर ले और बालो की जड़ो मई लगाए तथा 25 मिनिट तक इसे बालो मई रहने दे.
  • अब बालो को ठंडे पानी से सॉफ धो ले, आएसा करने पर सर मई रक्त संचार भी बाडेगा.

Do Muhe Baalo Se Chutkara Paye (दो मुहे बालो से छुटकारा पाए)


यदि आपके दो मुहे बाल से छुटकारा पाना चाहते है तो मुलतानी मिट्टी हेर पॅक आपके बालो मई लगाए. क्योंकि मुलतानी मिट्टी दो मुहे बालो से बचाती है और जो बाल दो मुहे हो चुके है उन्हे ख़तम कर देती है.

  • इसे लगाने के लिए मुलतानी मिट्टी को भिगो कर रख दे.
  • अब इसके पेस्ट को बालो मई अकचे से लगा ले और पेस्ट को बालो मई सुख जाने दे.
  • जब मिट्टी अकचे से सुख जाए तो बालो को ठंडे पानी से धो ले और उसके बाद बालो मई जैतून का तेल लगाए.

Baalo Ki Conditioning Kare (बालो की कंडीशनिंग करे)


 Multani Mitti for Hair in Hindi


धूल मिट्टी के कारण बाल रूखे और बेजान हो जाते है, जिससे बालो का झड़ना और दो मुहे की समस्या और अधिक बाद जाती है. यदि आप बालो को चमकदार और मुलायम बनाना चाहते है तो मुलतानी मिट्टी से बालो की . करे.

  • मुलतानी मिट्टी मई अमला का रस मिलाए और पेस्ट बना ले.
  • अब इश्स बने हुए पेस्ट को बालो पर अकचे से लगा ले तथा 10 मिनिट के लिए छ्चोड़ दे.
  • इसके बाद बालो को ठंडे पानी की सहायता से धो ले आपके बालो की प्रकरातिक रूप से कंडीशनिंग हो जाएगी.

Teliya Baalo Se Nijat Paye (तेलिया बालो से निजात पाए)


यदि सर ढोने के बाद एक दो दिन मई फिर से आपके बाल तेलिया और चिप छिपे दिखने लग जाए तो मुलतानी मिट्टी से बालो को धोए. क्योंकि तेलिया बालो मई . मिट्टी जल्दी छिपकती है और बाल झड़ने लगते है.

  • जब आप मुलतानी मिट्टी को बालो मई लगाने वेल है उसके 4 घंटे पहले उसे भिगो दे.
  • मुलतानी मिट्टी भीगने के बाद बालो मई लगाने से 30 मिनिट पहले उसमे रीता पाउडर मिला दे.
  • इश्स पेस्ट को बालो मई लगाए और 5 से 10 मिनिट तक लगा रहने दे, इसके बाद बालो को सादे पानी से धो ले.

Rukhe Baalo Ke Liye Prayog Kare (रूखे बालो के लिए प्रयोग करे)


आपके बाल रूखे है तो मुलतानी मिट्टी के प्रयोग से आपके बाल मुलायम और चमकदार बनेंगे. रूखे बालो से निजात पाने के लिए नीचे बताए गये तरीके को अपनाए. आएसा करने पर आपको स्वस्थ बाल मिलेंगे.

  • 1 प्याले मई 4 चम्मच मुलतानी मिट्टी तथा . . दही डाले.
  • अब इसमे 1 चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच शहद डाले.
  • इश्स मिश्रण को अकचे से मिला ले और बालो पर 20 मिनिट के लिए लगा कर रख दे.
  • अब ठंडे पानी से बालो को अकचे से धोए ताकि मुलतानी मिट्टी बालो मई ना रह जाए.

Baalo Ko Jhadne Se Roke (बालो को झड़ने से रोके)

Multani Mitti for Hair in Hindi

बालो के झड़ने की समस्या बहुत आम हो गई है, इससे निजात पाने के लिए,

  • 4-5 चम्मच मुलतानी मिट्टी का पाउडर ले और उसमे 2 चम्मच दही डाले.
  • अब इसमे 1 चम्मच काली मिर्च पाउडर डालकर अकचे से मिला ले.
  • इसके बाद इश्स पेस्ट को बालो मई लगाए और बालो को 10 से 20 मिनिट के लिए रहने दे.
  • बालो को चाहे तो शॅमपू से धो ले या सादे पानी से बालो की सफाई कर ले. मुलतानी मिट्टी फॉर हेर लॉस बहुत प्रभावी है.